नशे और महंगे शौक के लिए लूट… बांदा में ज्वेलर्स को गोली मारकर लूटने वाला शातिर बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार

बांदा में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। गिरवां थाना क्षेत्र के मकरी पुलिया के पास हुई इस मुठभेड़ में बदमाश आमिर पुत्र शेरखान को पैर में गोली लगी है।नरैनी सीओ अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइक सवार संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जबकि दूसरा फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान नरैनी थाना क्षेत्र के हड़हाकबौली गांव निवासी आमिर के रूप में हुई है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, लूट के जेवर, 16,500 रुपए नकद और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आमिर पर विभिन्न थानों में लूट के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसी बदमाश ने 12 अप्रैल को अपने साथी के साथ गिरवा थाना क्षेत्र के बछेही में सर्राफा कारोबारी मिथलेश सोनी और उनके पुत्र पंकज को लूटा था। इस दौरान पंकज को गोली मारकर घायल भी किया था।
इस मामले में एसपी पलाश बंसल का कहना है कि 12 अप्रैल की घटना में लूट की वारदात में घायल बदमाश आमिर शामिल था जिसे गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से लूट का माल भी बरामद किया गया है, उसके दूसरे साथी के लिए पुलिस टीमें में रवाना कर दी गई है जल्द ही इस पूरे लुटेरों के गैंग को गिरफ्तार किया जाएगा।