ऑपरेशन सिंदूर: जब सजी-संवरी सीमा हैदर ने लगाए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, पुराना वीडियो वायरल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सीमा हैदर ने चुप्पी साध रखी थी। इस हमले की कार्रवाई के तौर पर केंद्र सरकार ने जब पाकिसतानियों के वीजा रद्दा कर उन्हें वापस जाने के लिए कहा, तब भी सीमा हैदर का कोई बयान सामने नहीं आया। इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर उसे वापस भेजने की मांग करने लगे। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस बीच अब सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आ रही है।
उसके साथ वीडियो में बच्चे और वकील एपी सिंह समेत कई लोग नजर आ रहे हैं। वीडियो में सीमा हैदर बाकी सभी लोगों के साथ हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान के मुर्दाबाद के नारे लगाती नजर आ रही हैं इसके बाद मोदी जी की जय और योगी जी की जय के भी नारे लगाती हैं। उसी के साथ सीमा हैदर का एक और वीडियो है जिसमें वह वंदे मातरम कहती नजर आ रही हैं।
दरअसल ये सभी वीडियो पुराने लगे है जिन्हें सीमा हैदर ने अभी पोस्ट किया है। ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया जब हाल ही में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और आतंक का सफाया करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इससे पहले गुलाम हैदर ने सीमा हैदर की बहन रीमा का वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वह सीमा को वापस पाकिस्तान बुला रही थी। उसने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्याथ से भी मदद की गुहार लगाई थी। उसने सीमा हैदर से कहा था कि उसके बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं है और उसे पाकिस्तान वापस आ जाना चाहिए।