अपराधएनसीआरनोएडा

ठंडी चाय देने पर टोकना पड़ा महंगा, गुस्से में बीमाकर्मी के सिर में मार दी केतली; पढ़ें पूरा माजरा

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बीमा कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी को चाय ठंडी लाने पर टोकना भारी पड़ गया। चाय लाने वाला व्यक्ति ने गुस्से में आकर उनके सिर पर केतली से वार कर दिया। इस हमले में कर्मचारी का सिर फूट गया। उसे अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया। घायल कर्मचारी को अस्पताल में टांके लगवाने पड़े। उनके बेटे ने चाय वाले के खिलाफ चोट पहुंचाने, धमकी और अपमान करने की धाराओं में थाना सेक्टर-20 में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मूलरूप से प्रयागराज के ठोकरी गांव में रहने वाले संजय सिंह नोएडा के सेक्टर-45 के सदरपुर कॉलोनी में किराये पर रहते हैं। वह नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित ओसियन कॉम्प्लेक्स स्थित स्टार कंपनी में काम करते हैं। उनके बेटे शिवम ने पुलिस को बताया कि उसके पिता संजय सिंह थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित ओसियन कांप्लेक्स बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर स्थित स्टार कंपनी में काम करते हैं। शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे रामप्रकाश बिल्डिंग में चाय लेकर आया। रामप्रकाश ने बिना किसी बात के संजय पर ताना मारा।

पुलिस जांच शुरू

संजय के विरोध करने पर रामप्रकाश ने बदसलूकी और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। रामप्रकाश इतने पर भी नहीं रुका उसने हाथ में ली हुई केतली से संजय के सिर पर हमला कर दिया। संजय जमीन पर गिर गए और सिर से खून टपकने लगा। कंपनी के कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के सिर में कई टांके लगे। आरोप है कि रामप्रकाश ने संजय के अलावा कई अन्य कर्मचारियों के साथ भी गाली-गलौज की। थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button