दो बच्चों की मां से समलैंगिक विवाह पर अड़ी युवती, भाई ने लगाया आरोप; हैरान कर देगा मामला

मिर्जापुर: जिले में दो बच्चों की मां से एक युवती विवाह करने के लिए अड़ी है. घर से गायब होने पर युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस दोनों को बरामद कर थाने ले आयी. दोनों को कई घंटे परिवार के लोगों ने समझाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों समलैंगिक विवाह के लिए जिद कर रही हैं.
मिर्जापुर जनपद में एक युवती दो बच्चों की मां से शादी करने के लिए थाने पहुंच गयी. मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के कुंदरुफ गांव का है. यहां की राधिका अपने जीजा संदीप के घर सोनभद्र जनपद के घोरावल आती जाती थी. वहीं पड़ोस में रहने वाली दो बच्चों की मां अनीता से उसको लगाव हो गया. बुधवार को दोनों अचानक घर से गायब हो गईं, तो राधिका के परिवार पुलिस को सूचना दी.
मड़िहान थाना प्रभारी बली मौर्य ने बताया कि राधिका के भाई के प्रार्थना पत्र पर दोनों को बरामद कर लिया गया. दोनों ने बताया कि वो एक साथ रहना चाहती हैं. परिवार के लोग आपत्ति कर रहे हैं. वहीं राधिका के भाई सुरेंद्र ने तहरीर में आरोप लगाया है कि अनीता उसकी बहन को बहला फुसलाकर उसकी जीवन बर्बाद करने की कोशिश करना चाहती है.
मड़िहान थाना प्रभारी बली मौर्य ने कहा अनीता के दो छोटे बच्चे हैं. एक दो साल का बेटा और एक छह महीने का है. वह पति के छोड़ने के बाद मायके में रहती थी. आर्केस्ट्रा में काम करती है. वहीं राधिका अपने जीजा के घर आती जाती थी. इस दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आयीं.
अब दोनों एक साथ रहने की जिद कर रही हैं. परिवार के लोगों ने समझाने की कोशिश की तो दोनों नहीं मानीं. राधिका को दस्तावेजों के साथ फिर से शनिवार को थाने बुलाया गया है. पुलिस मामले की कानूनी दृष्टिकोण से जांच कर रही है.