खेलमनोरंजन

एयर स्ट्राइक से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, बंद हो जाएगा PSL, जानिए PCB ने क्या कहा

पाकिस्तान में मौजूद आंतकी ठिकानों को भारतीय वायुसेना ने अपने बदले की कार्रवाई के तौर पर निशाना बनाया है. ये कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बदले की गई, भारत ने कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में चल रही T20 लीग PSL पर भी खतरा मंडराने लगा है. क्या ये लीग बीच में ही रोक दी जाएगी, ये सवाल उठ खड़ा हुआ है. भारत के एयर-स्ट्राइक के बाद PSL को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जानकारी दी है.

PSL पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रुख

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने ये साफ कर दिया है कि PSL पर हमले का कोई असर नहीं होगा. ये T20 लीग अपने शेड्यूल के अनुसार चलती रहेगी. PCB ने कहा कि रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम में 7 मई को होने वाले इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला भी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा. उसमें कोई फेरबदल या वो रद्द नहीं होगा.

एयर-स्ट्राइक के बाद तनाव बढ़े, विदेशी खिलाड़ी सहमे

भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में मौजूद आंतकी ठिकानों पर एयर-स्ट्राइक किया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया. इस टेंशन के बीच पाकिस्तान में PSL में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी भी सहमे हैं. सैम बिलिंग्स ने दोनों देशों के बीच टेंशन के जल्दी खत्म होने की दुआ की है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया बयान

उधर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए चिंता जाहिर की है. न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा है कि वो घटना पर नजर बनाए हैं. साथ ही माहौल को आंक रहे हैं, उसके मुताबिक ही फैसला करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button