
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को मेट्रो के आगे एक युवती कूद गई। इसकी मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाली युवती की पहचान 25 वर्षीय सिम्मी के रूप में हुई है। थाना पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह नोएडा में एक निजी कंपनी में जॉब करती थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है। घटना आज दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है।
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वह युवक के साथ मेट्रो स्टेशन आई थी। घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधन ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अब तक इस मामले में कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। पुलिस मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। युवती गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर हाथ में बैग लिए खड़ी थी। बताया जा रहा है कि वो यहां से दिल्ली जा रही थी, तभी दिल्ली जाने वाली मेट्रो स्टेशन पर आ रही थी। इसी ट्रेन के आगे युवती अचानक से कूद गई।
पुलिस ने शव को मेट्रो ट्रैक से हटाया
मौके पर मौजूद लोग जब तक उसकी ओर दौड़े तब तक ट्रेन ऊपर से जा चुकी थी। घटना के दौरान मेट्रो ट्रेन को पीछे किया गया। इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को बताई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मेट्रो ट्रैक से हटाया। इस घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 के सामने मंगलवार को मेट्रो के आगे कूद कर युवती ने आत्महत्या कर ली।
युवती का फोन, बैग जब्त किया
25 वर्षीय युवती की पहचान सिम्मी पुत्री राजीव रंजन के रूप में हुई है। वह सलारपुर थाना सेक्टर-39 की रहने वाली थी। थाना पुलिस के मुताबिक युवती के सुसाइड की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने युवती का बैग और फोन जब्त कर लिया है। पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
किसी साथी से हुई थी अनबन
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि युवती एक युवक के साथ गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन आई थी। यहां करीब साढ़े 11 बजे वो सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन अकेले गई। युवक वहीं पर बैठा रहा। इसके बाद दोबारा वो सेक्टर-18 से गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन आई। यहां करीब 12 बजे वो प्लेटफार्म नंबर-1 से अचानक कूद गई।
पुलिस ने बताया कि युवती सेक्टर-39 स्थित एक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी, उसका अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन थी। इसी के चलते सुसाइड किया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।