अपराधएनसीआरनोएडा

NEET UG परीक्षा में पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, नोएडा STF ने तीन आरोपियों को दबोचा

नीट की परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का नोएडा में पर्दाफाश हुआ है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. Noida STF ने नीट यूजी परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर ठगी (NEET UG Exam Scam) करने वाले गैंग को पकड़ा है. तीनों को नोएडा के सेक्टर 3 से गिरफ्तार किया गया है.

कंपनी रजिस्ट्रेशन करके कर रहे थे ठगी

नोएडा सेक्टर-3 के पते पर SHREYANVI EDU OPC PVT LTD रजिस्ट्रेशन कराकर तीनों अपना ऑफिस चला रहे थे. एसटीएफ की टीम ने कॉलिंग करने वाले 6 मोबाइल फोन, 4 व्यक्तिगत मोबाइल फोन, अभ्यार्थियों का डेटा और फाच्यूर्नर कार जब्त किए हैं. जानकारी के अनुसार, अभ्यार्थियों को पास कराने के लिए ठग पांच लाख रुपए की डिमांड करते थे. रुपए एकाउंट में या पीडीसी चेक से लेते थे.

आगे की योजना भी थी तय

ठगी करने वाले नीट के अभ्यार्थियों से कहते थे कि एग्जाम देते समय जो उत्तर आते हैं, उन्हें ही ओएमआर शीट में भरे, बाकी खाली छोड़ दें. इस ओएमआर शीट को निकाल कर इसमें सही उत्तर भर देने की बात कहते थे. अगर अभ्यर्थी का प्रवेश हो जाता, तो पैसा इनका हो जाता और न होने की दशा में यह टालते रहते या अधिक दबाव पड़ने पर स्थान बदल कर भाग जाते.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button