कानपुर की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो लोगों की झुलसकर मौत, 5 की हालत नाजुक

कानपुर. शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर इलाके में रविवार रात एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी पांच मंजिला इमारत इसकी चपेट में आ गई. इमारत की दूसरी मंजिल पर अवैध रूप से जूता-चप्पल बनाने का कारखाना चल रहा था, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. शुरुआती जांच के अनुसार ऐसी आशंका है कि आग शार्ट सर्किट होने के कारण लगी हो. हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इसका असल कारण क्या था. घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को तत्काल राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए. अब बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है और यहां से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास तेज़ कर दिए गए. वहीं, इमारत के अंदर फंसे कई लोगों को दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग रात करीब सवा नौ बजे बेसमेंट से शुरू हुई और महज 20 मिनट में ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई. तेज़ लपटों और धुएं के कारण दमकल कर्मियों को राहत और बचाव कार्य में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. इमारत में अवैध रूप से चल रही जूता फैक्ट्री को लेकर भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और दमकल विभाग को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, दमकल की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. पूरी तरह आग बुझाने के बाद घटना स्थल की जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए और घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जाए.
स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका थी, लेकिन सजगता के साथ सभी को बाहर निकाल लिया गया है. फायर ब्रिगेड की टीमों ने राहत और बचाव कार्य तेजी से किया और इस पर जल्दी ही काबू पा लिया. हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है.