शादी तय हुई तो प्रेमिका पर फेंक दिया एसिड, दोस्तों संग बनाई योजना; यूपी में तीन बच्चों का पिता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. सिरफिरे प्रेमी ने बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही अपनी प्रेमिका पर तेजाब फेंक दिया. हमले में युवती का चेहरा, गर्दन और कंधा बुरी तरह झुलस गया है. उसे तत्काल आजमगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 60% जली हालत में बताया है.
दरअसल, 25 वर्षीय युवती की 23 मई को तिलक और 27 मई को शादी तय थी. पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी राम जनम सिंह पटेल पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं. उसका पीड़िता से पांच साल से प्रेम संबंध था. जब उसे पता चला कि युवती की शादी तय हो गई है, तो उसने अपने दो साथियों सुरेंद्र यादव और मनोज यादव के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया.
आरोपी ने युवती से कहा, अगर तुम मेरी नहीं बनी, तो किसी और की भी नहीं बनने दूंगा. तेजाब फेंकने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है. युवती ने अस्पताल में अपने बयान में हमलावर को पहचान लिया, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि 1 मई को दोपहर लगभग 1 बजे एक युवती आखिपुर गांव से कटिहारी बुजुर्ग लौट रही थी. उसने यूनियन बैंक से पैसे निकाले थे, तभी रास्ते में उस पर तेजाब फेंका गया. घटना की प्राथमिकी घोसी कोतवाली में दर्ज की गई, जिसमें गांव के रहने वाले रामजनम पटेल को मुख्य आरोपी बनाया गया. रामजनम पहले से शादीशुदा और चार बच्चों का पिता है, लेकिन युवती से शादी करना चाहता था. इसी वजह से अपने दो साथियों, मनोज यादव और सुरेंद्र यादव के साथ मिलकर हमला किया. तीनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.