श्रीमहंत आदित्य कृष्ण गिरी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्री राधाकृष्ण, शनिदेव, बजरंगबली, भैरो बाबा एवं जाहरवीर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर नोएडा के प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल सेक्टर 102 सलारपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना मुख्यालय प्राचीन श्री संकट मोचन मंदिर में श्रीमहंत आदित्य कृष्ण गिरी जी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्री राधाकृष्ण, शनिदेव, बजरंगबली, भैरो बाबा एवं जाहरवीर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना के पावन अवसर पर
मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी जी, विशिष्ट अतिथि श्री पंच दसनाम जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज, श्रीमहंत शिव बन जी महाराज, महामंडलेश्वर शैलेशानंद जी महाराज, महंत जय भारती जी महाराज, योगी धनंजय जी महाराज, महंत गिरिशानंद जी महाराज, सहित अन्य सैकड़ो संत महात्माओं ने मूर्ति स्थापना पर वैदिक मन्त्रोंचार के साथ मूर्ति स्थापना समारोह हुआ !क्षेत्रीय लोगों को आशीर्वचन दिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना सुप्रीमो श्रीमहंत आदित्य कृष्ण गिरी जी, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर सहित सलारपुर के सभी गणमान्य लोगों ने आए हुए सभी संत महात्माओं का पुष्प माला लक्ष्मी स्वरूप भेट कर आशीर्वाद लिया यह हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासियों ने आहुति डालकर विश्व की सुख समृद्धि व पुलवामा की जघन्य हिंसा में शहीद हुए 26 नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की भंडारे से पूर्व कन्या पूजन किया गया 24 घंटे भजन कीर्तन मंडली द्वारा मंदिर के आसपास भक्ति में माहौल बन गया उसके लिए मंडली अध्यक्ष हरीश चंदेल को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया साथ ही पूज्य
श्रीमहंत आदित्य कृष्ण गिरि जी महाराज ने प्रधान रिकी भाटी, सुंदर भाटी, रवि भाटी, जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, नेताजी सुभाष भाटी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के संगठन महामंत्री जयकांत वत्स, ललित भाटी, सिंहराज गुर्जर, अजय गुर्जर, रिंकू भाटी, बिंटू भडाना,सोमेश भारद्वाज धर्मेंद्र भारद्वाज पार्थ गुर्जर को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया !!