मेरठ में बड़े भाई ने छोटे भाई के पत्नी के सीने में घोंपा चाकू, पैसों के विवाद में रिश्तों में कत्ल

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के साधुनगर इलाके में बुधवार शाम एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। हमलावर घटना के बाद अपनी पत्नी के साथ मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने भागने से पहले ही दोनों गिरफ्तार कर लिया।
पैसे के लेन-देन का बढ़ा विवाद, कत्ल तक जा पहुंचा
जानकारी के मुताबिक, राजुद्दीन (निवासी साधुनगर) और उसका बड़ा भाई इकरामुद्दीन पिछले कुछ समय से तीन लाख रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद में थे। दोनों के बीच रिश्ते पहले से तनावपूर्ण थे। बुधवार की शाम को इकरामुद्दीन अपनी पत्नी के साथ राजुद्दीन के घर पहुंचा, जहां किसी घरेलू बात को लेकर राजुद्दीन और उसकी पत्नी साइमा (40) में बहस हो रही थी।
इकरामुद्दीन के पहुंचते ही माहौल और गरम हो गया। पैसे के मुद्दे पर बहस के दौरान वह अचानक गुस्से में आ गया और घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से छोटे भाई पर हमला कर दिया। उसने राजुद्दीन पर चार से पांच वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जब साइमा अपने पति को बचाने के लिए आगे आई तो इकरामुद्दीन ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया।
साइमा की अस्पताल ले जाते समय मौत, पति गंभीर
चाकू के कई वार साइमा के सीने में लगे। खून अधिक बह जाने से उसकी हालत नाजुक हो गई। पड़ोसियों की मदद से दोनों को पास के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने साइमा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी।
आरोपी दंपती गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच घटना के बाद इकरामुद्दीन और उसकी पत्नी मौके से फरार होने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था और चाकू से वार किया। पुलिस को तहरीर मिल गई है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।