UP के बागपत में प्रेम प्रसंग को लेकर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, एक गिरफ्तार

बागपत : थाना बिनौली क्षेत्र के मुकीमपुर गांव से दिल दहला देने वाली वारदात की सूचना है. यहां एक युवक को भाभी की बहन से प्यार करना और शादी की जिद करना जानलेवा साबित हुआ. भाभी पक्ष के गुस्साए परिजनों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. युवक का भाभी की चचेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों इस रिश्ते को शादी के बंधन में बदलना चाहते थे.
बताया जा रहा है कि मुज़फ्फरनगर जिले के इटावा गांव निवासी अनिल के भाई की ससुराल मुकीमपुर गांव में है. अनिल का अपनी भाभी की चचेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से संबंध थे. अनिल इस रिश्ते को शादी के बंधन में बदलना चाहता था, लेकिन लड़की पक्ष के लोग तैयार नहीं थे. इसी सिलसिले में अनिल शनिवार देर रात अपने भाई की ससुराल मुकीमपुर पहुंचा था. जहां बातचीत के दौरान लड़की के परिजनों से अनिल की बातों को नजरअंदाज किया, लेकिन अनिल ने शादी के लिए जिद पकड़ ली. इस पर लड़की के घरवालों ने उसे जमकर फटकार लगाई, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा. यह देख कुछ परिजनों ने लाठी-डंडों से अनिल की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. पिटाई से अनिल चीखने चिल्लाने लगा. शोरगुल सुनकर गांव के अन्य लोग भाग कर वहां पहुंचे और बीच-बचाव करने के साथ पुलिस को सूचना दी.
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि 29 अप्रैल को थाना बिनोली क्षेत्र का रहने वाला अनिल अपने भाई की ससुराल गया था. वहां किसी विवाद में परिजनों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई थी. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनिल के भाई की तहरीर पर बिनोली थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. नामजद अभियुक्त निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.