उत्तर प्रदेशराज्‍य

यूपी में 42 जजों का तबादला, संजीव कुमार प्रयागराज के जिला जज बने, देखिए वाराणसी-गाजियाबाद समेत पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में 42 जजों के तबादले की खबर सामने आई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 42 न्यायिक अधिकारियों के तबादले हुए हैं. यूपी के अलग-अलग जिलों में तैनात न्यायिक अधिकारियों को नई तैनाती मिली है. इसके पहले सोमवार को भी 62 जजों के तबादले हुए थे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 42 डिस्ट्रक्ट एंड सेशंस स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए है.

यूपी के 42 डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जजों को नई तैनाती मिली है. वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट जज संजीव पांडेय को मेरठ भेजा गया है. इसके साथ ही संभल के डिस्ट्रिक्ट जज कमलेश कुच्छल झांसी के नए जिला जज बने है. वहीं भदोही के डिस्ट्रिक्ट जज दुर्ग नारायण सिंह संभल के नए जिला जज होंगे और अलीगढ़ के डीजे संजीव कुमार प्रयागराज के नए जिला जज बने हैं. इसके अलावा संतोष राय को प्रयागराज जिला जज से मुजफ्फरनगर जिला जज बनाकर भेजा है. मथुरा डीजे आशीष गर्ग को गाजियाबाद का नया जिला जज बनाया गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने यह अधिसूचना जारी की है.

इसके साथ ही फैमिली कोर्ट हापुड़ की प्रिंसिपल जज विदुषी सिंह को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज महोबा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जज संजय कुमार को औरेया से बिजनौर में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बनाया गया है. भानु देव शर्मा को मुरादाबाद से रामपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बनाया गया है. रामपुर के जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी को प्रतापगढ़ में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बनाकर भेजा है. बहराइच के  डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज उत्कर्ष चतुर्वेदी को बलराम में डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बनाकर भेजा है.

वहीं प्रतिमा मिश्रा को चेयरपर्सन कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल लखनऊ से बाराबंकी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज की जिम्मेदारी मिली है. रजत सिंह जैन को मेरठ डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज से इटावा डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज बनाकर भेजा गया है. सत्येंद्र कुमार को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज हाथरस को बहराइच डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज की जिम्मेदारी मिली है. संजीव पांडेय को डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज वाराणसी से डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज मेरठ बनाकर भेजा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button