अलीगढ़ में महिला अफसर से छेड़छाड़, प्राइवेट पार्ट को छुआ, पति से की लूट… पुलिस बोली- दोनों पक्षों ने किया बवाल

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक महिला PCS अफसर के साथ छेड़छाड़ और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना थाना बन्ना देवी क्षेत्र की है, जहां पराग डेयरी में कार्यरत ऑडिट ऑफिसर एक महिला रात के समय आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थीं. इसी दौरान अधिवक्ता मेघराज सिंह और उनके बेटों ने उन पर कथित रूप से हमला कर दिया.
महिला अफसर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह “जीव दया फाउंडेशन” से जुड़ी हैं और रोज़ाना आवारा पशुओं को खाना खिलाने का काम करती हैं. जब वह अपने घर के बाहर कुत्तों को खाना खिला रही थीं, तभी अधिवक्ता और उनके पांच बेटों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर मारपीट पर उतर आए.
प्राइवेट पार्ट को छुआ, पति से लूटपाट और मारपीट
पीड़िता का गंभीर आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से छुआ. साथ ही, उनके पति के गले से सोने की चेन, अंगूठी और अन्य सामान भी छीन लिया गया. इस पर थाना बन्ना देवी में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई FIR
वहीं दूसरी ओर, अधिवक्ता पक्ष ने भी महिला और उनके पति के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है. दोनों मामलों की जांच की जा रही है.
पुलिस का बयान
क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजीव द्विवेदी ने बताया कि महिला एनजीओ के माध्यम से जानवरों को खाना खिला रही थीं, तभी झगड़ा हुआ. सभी तथ्यों के आधार पर विवेचना जारी है और कार्रवाई की जा रही है.