कानपुर: ACP मोहसिन खान पर रेप का आरोप लगाने वाली IIT छात्रा फंसी, दर्ज होगी FIR

एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाने वाली आईआईटी छात्रा के खिलाफ रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मोहसिन की पत्नी सुहैला सैफ की ओर से कोर्ट में अर्जी दी गई थी जिस पर एसीजेएम प्रथम अभिनव तिवारी ने रावतपुर थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।
सुहैला ने कोर्ट में दी अर्जी में कहा था कि उनके पति पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं। युवती ने उनके पति पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। युवती ने सुहैला के गर्भवती रहने के दौरान छल किया और यह जानते हुए कि मोहसिन शादीशुदा हैं, उनके साथ संबंध जारी रखे। वह मोहसिन पर दबाव बनाकर उसका शादी-शुदा जीवन बर्बाद करना चाहती थी। इसके पहले भी सुहैला ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए उसे खारिज कर दिया था कि पहले थाने में लिखित शिकायत करें और रिपोर्ट दर्ज न होने पर कोर्ट आएं। सुहैला ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस अधिकारी घटनास्थल को कभी रावतपुर तो कभी नवाबगंज बताकर टरकाते रहे। इस पर सुहैला ने दोबारा कोर्ट में अर्जी दी जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए रावतपुर थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश कर दिए हैं।