
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद थी. उम्मीद ये भी थी कि शायद विराट कोहली कुछ वैसा ही करें, जैसा केएल राहुल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीम की पिछली टक्कर के दौरान किया था. ऐसा तो नहीं हो सका लेकिन मैच के दौरान टीम इंडिया के इन दोनों सितारों के बीच अचानक गरमा-गर्म बहस हो गई. उम्मीद तो ये की जा रही थी कि कोहली अपने ही अंदाज में राहुल को उनके सेलिब्रेशन का जवाब देंगे लेकिन इसके उलट दोनों के बीच मैच के दौरान ही तीखी बहस ने हर किसी को चौंका दिया.
रविवार 27 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने 162 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बेंगलुरु ने जल्दी से अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने पारी को संभाला और एक शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मगर बेंगलुरु के लक्ष्य तक पहुंचने से पहले एक ऐसा मौका भी आया, जब कोहली और राहुल किसी बात पर भिड़ गए.
मैच के बीच अचानक हुई बहस
ये सब एक ओवर पूरा होने के बाद हुआ, जब कोहली नए ओवर के लिए स्ट्राइक पर पहुंचे लेकिन ओवर शुरू होने से पहले वो सीधे विकेटकीपर राहुल के पास पहुंचे और उनसे कुछ पूछने लगे. इस पर राहुल ने कुछ जवाब दिया और दोनों के बीच अगले कुछ सेकेंड्स तक तीखी बहस होती दिखी. ये बहस किस बात पर हुई, ये तो साफ नहीं हो सका लेकिन इस दौरान अंपायर के फैसले का जिक्र जरूर आया. हालांकि, इसके बाद मुकाबला दोबारा शुरू हुआ और फिर कोई टकराव नहीं हुआ.
कोहली ने की राहुल की नकल
जैसे ही इसका वीडियो सामने आया, हर कोई हैरान रह गया क्योंकि कोहली और राहुल काफी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे को अक्सर रपोर्ट करते रहते हैं. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद कोहली और राहुल के बीच का तनाव खत्म हो चुका था और दोनों हंसते-खिलखिलाते हुए बातें कर रहे थे और गले मिल रहे थे. इसी दौरान एक मजेदार नजारा भी दिखा, जब कोहली ने राहुल के सामने जाकर उनके सेलिब्रेशन की नकल की. बेंगलुरु में 10 अप्रैल को हुए मुकाबले में राहुल ने जब जीत दिलाई थी तो उन्होंने कांतारा फिल्म के सीन को कॉपी करते हुए कहा था कि वो उनका मैदान था. कोहली ने राहुल के सामने मजाक-मजाक में उनके इसी सेलिब्रेशन की नकल की और फिर दोनों गले मिल गए.