अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

उधार चुकाने से बचने के लिए पिता ने रची बेटे के अपहरण की साजिश… दोनों गिरफ्तार

मथुरा। बेटी की शादी में अलीगढ़ के गुड़ व्यापारी ने एक लाख रुपये, दो रुपये प्रति सैकड़ा ब्याज पर लिया और फिर कुछ दिनों बाद कर्जदारों से परेशान हो गया। इससे निजात पाने के लिए व्यापारी ने बेटे साथ मिलकर उसके अपहरण की झूठी कहानी रच दी। पुलिस ने जयपुर रेलवे स्टेशन से बेटे को बरामद कर लिया। अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी श्लोक कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अलीगढ़ के थाना इगलास के गांव पिथैर (भगत) निवासी नवाब सिंह गुड़ के थोक कारोबारी हैं। वह दुकानदारों को उधार गुड़ भी देते हैं। गुड़ की उधारी वसूलने के लिए अक्सर वह व उनका बड़ा बेटा आता था, लेकिन इस बार छोटे बेटे सोनू सिंह को भेज दिया था।

पिता का ये था आरोप

पिता का आरोप था कि शनिवार सुबह नौ बजे पुत्र के फोन से वॉट्सएप कॉल आई। इसमें बदमाशों ने कहा कि उन्होंने सोनू सिंह का अपहरण कर लिया है। बचाना है तो तीन दिन के अंदर 15 लाख रुपये देने होंगे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। शहर के होटलो में रुकने वालों की रजिस्टरों में हुई एंट्री को चेक किया गया। होटल आदित्य गेस्ट हाउस धौली प्याऊ में अपहृत सोनू चौधरी के 18 अप्रैल को रात में रुकना पाया गया।

सीसीटीवी से सारी सच्चाई सामने आई

इसके बाद पिता व अपहृत की मोबाइल की कॉल डिटेल को चेक किया गया तो पुलिस टीमों को अपहृत की लोकेशन सर्वप्रथम अलवर पाए जाने तथा अपहृत की सीडीआर व वादी मुकदमा की सीडीआर में एक नए मोबाइल नंबर की लोकेशन धौली प्याऊ के बाद अगले दिन राजस्थान में खाटू श्याम से जयपुर की तरफ पाए जाने पर पुलिस टीम लोकेशन को ट्रैक करते हुए जयपुर पहुंंची।

पिता थाने पर मुकदमा लिखाने के बाद गायब हो गया था, जो कि पुलिस टीम को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास अपहृत के पास ही मिला। पूछताछ पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button