नोएडा में खनन माफिया का आतंक, पुलिस ने बरती लापरवाही; पूरी चौकी लाइन हाजिर

ग्रेटर नोएडा में यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों पर जानलेवा हमले के मामले में जगनपुर की पूरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सूत्रों से पता चला है कि खनन माफिया की स्थानीय पुलिस से साठगांठ थी। आरोप है कि हमले के बाद स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले में लापरवाही बरती। जांच के बाद यह एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज और चौकी पर तैनात 3 अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।
यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों पर किया था हमला
बता दें कि सोमवार देर रात यमुना अथॉरिटी की टीम अवैध खनन की सूचना मिलने पर उसे रोकने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि माफिया ने टीम से अभद्रता करके जानलेवा हमला कर दिया। उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यमुना अथॉरिटी के सहायक प्रबंधक परियोजना संजय कुमार श्रीवास्तव ने मामला दर्ज कराया था कि कंपनी के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार, गनमेन हरेंद्र सिंह उदयवीर सिंह सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार के साथ अवैध खनन की सूचना पर सेक्टर-17 पहुंचे थे। एक JCB और 4 डंपर मौके पर मिले।
5 खनन माफिया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि विरोध करने पर माफिया ने अथॉरिटी की टीम पर हमला कर दिया। उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद अधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर दीपक कसाना समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दीपक कसाना, विनय, रविंद्र, गौरव और राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य फरार की तलाश की जा रही है।
ADCP की जांच के बाद हुआ एक्शन
बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच ADCP सुधीर कुमार कर रहे थे। गुरुवार देर रात इस मामले में कार्रवाई की गई है। मामले में लापरवाही बतरने पर जगनपुर चौकी इंचार्ज सोनू शर्मा, कांस्टेबल राजीव, अमर दीप व मुकेश चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसकी पुष्टि DCP ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।