खेलमनोरंजन

IPL के जन्मदिन पर RCB शर्मसार, फिर घर पर मिली हार; पंजाब किंग्स ने जीत के साथ बेंगलुरु में लहराया परचम

बेंगलुरु: आरसीबी को 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन पर रोकने के बाद पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन का योगदान दिया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये। भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली। पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पांच विकेट से हराया। आइये जानते हैं उन पांच आरसीबी के खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया।

फिल साल्ट

ओपनर फिल साल्ट का भी बल्ला पंजाब के खिलाफ खामोश रहा। उन्होंने पारी की पहली गेंद पर चौका लगाया। लेकिन उसके बाद ओवर की चौथी बॉल पर उनको अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया।

विराट कोहली

आरसीबी के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली पंजाब के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वह सिर्फ तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए।

क्रुणाल पंड्या

अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने भी निराश किया। वह बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप रहे। पंड्या पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरी गेंद पर ही एक रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद उन्होंने मैच में गेंदबाजी के दौरान एक ओवर भी डाला। इस ओवर में क्रुणाल ने 10 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।

लियाम लिविंगस्टोन

इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन भी फ्लॉप रहे। वह आरसीबी के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए और छह गेंद में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।

यश दयाल

तेज गेंदबाज यश दयाल आरसीबी की उम्मीदों पर खरे नहीं हो पाए। जब आरसीबी को उनकी जरूरत थी तो वह टीम को विकेट दिलाने में नाकाम रहे। जोश हेजलवुड ने तीन तो भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। लेकिन यश को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने 2.1 ओवर में 18 रन खर्च किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button