अपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई कार; ड्राइवर की मौत

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक कार चालक की जान चली गई है। शनिवार देर रात करीब ढ़ाई बजे के आसपास नोएडा से आगरा जाते समय माइल स्टोन 37 के पास एक ट्रक से टाटा नेक्सन कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाले कार सवार रोहित राज की मौत हो गई।

रोहित एक डेंटल कॉलेज में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पर पहुंची थाना जेवर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन के जरिए सड़क के किनारे साइड में करवाया। पुलिस ने चालक को अस्पताल में एडमिट करवाया। शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। मोदीनगर के रहने वाले रोहित की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। बीती देर रात रोहित आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेसवे पर जा रहे थे। थाना जेवर क्षेत्र में उनकी गाड़ी आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई।

आईटीएस डेंटल कॉलेज में एचआर था मृतक

भीषण सड़क हादसे में गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने तुरंत जेपी इंफ्राटेक की राहत एवं बचाव टीम की मदद से घायल रोहित राज को एंबुलेंस से जेवर के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक आईटीएस डेंटल कॉलेज नॉलेज पार्क में कार्यरत था। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह यमुना एक्सप्रेसवे पर कैसे पहुंचा।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, रोहित राज ने हादसे से कुछ समय पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया था कि वह एक्सप्रेसवे पर हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि रोहित गाजियाबाद से एक्सप्रेसवे पर क्यों आए थे।

ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना 13 अप्रैल देर रात करीब ढ़ाई बजे के आस-पास की है। थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में नोएडा से आगरा की तरफ माइल स्टोन 37 किलोमीटर के पास टाटा नेक्सन कार, ट्रक से टक्कर हो गई। कार सवार रोहित राज निवासी मोदीनगर गाजियाबाद की मौत हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। यातायात सामान्य रूप सुचारू है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button