प्रयागराज में सालार गाजी की दरगाह पर भड़का बवाल, गुंबद पर फहराए भगवा झंडे; जानें क्या है मामला

प्रयागराज में रामनवमी के मौके पर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बाहरिया के सिकंदरा इलाके में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह पर कुछ युवकों ने भगवा झंडा लहराया और जोरदार नारेबाजी की. इसका वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.
मामला बहरिया के सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसऊद गाजी की दरगाह का है. यहां राम नौमी पर सुहेल देव संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मसऊर गाजी की दरगाह पर भगवा झंडा फहराया और नारेबाजी की. इसका नेतृत्व छात्र नेता और महाराजा सुहेल देव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़े मनेंद्र प्रताप सिंह ने किया. इससे पहले इन लोगों ने भगवा झंडे के साथ बाइक रैली भी निकाली.
इसके बाद कुछ युवक गाजी मियां की दरगाह की छत पर चढ़ गए और भगवा झंडा लहराते हुए नारे लगाए. इस रैली का नेतृत्व करने वाले मनेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक यह एक अवैध मजार है और इसे यहां से हटाया जाना चाहिए. मनेंद्र ने कहा है कि गाजी हिंदुओं का हत्यारा और आक्रमणकारी था. वह कभी सिकंदरा नहीं आया. फिर भी वक्फ बोर्ड ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मजार बना दी. इसे यहां से हटाया जाना चाहिए और ऐसे आक्रमणकारी का यहां कोई नामोनिशान नहीं रहना चाहिए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बयान जारी कर कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी जांच बैठा दी गई है कि कैसे यह घटना उनकी मौजूदगी में हुई.
वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- अभी चार दिन पहले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी एक इंटरव्यू में कह रहे थे कि मुस्लिम समाज धार्मिक हिंदुओं से अनुशासन सीखे. क्या यही वो अनुशासन है जिसकी बात मुख्यमंत्री जी कर रहे थे?? क्या भारत के सबसे बड़े राज्य में इस तरह की अराजकता पर @Uppolice कोई उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्यवाही करेगी ??