साली ने चुराया जूता और हो गया बवाल, बंधक बने बाराती तो पुलिस ने छुड़ाया; जानें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साधारण सी शादी की रस्म पूरे बारात को थाने तक ले आई. मामला था जूता चुराई की रस्म का, लेकिन जब दूल्हा अपनी साली को उम्मीद से काफी कम रुपये देकर बचने की कोशिश करने लगा, तो बात इतनी बिगड़ी कि मामला मारपीट और पुलिस तक जा पहुंचा.
जानकारी के मुताबिक, देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के बेटे मोहम्मद साबिर की शादी गढ़मलपुर (बिजनौर) निवासी खुर्शीद की बेटी से तय हुई थी. शनिवार को बारात धूमधाम से बिजनौर पहुंची, रस्में चल रही थीं और माहौल बेहद खुशनुमा था. इसी दौरान आई जूता चुराई की रस्म. दुल्हन की बहन (साली) ने दूल्हे के जूते चुराए और ₹50 हजार की मांग कर डाली. दूल्हे ने सिर्फ ₹5 हजार देने की पेशकश की.
बस फिर क्या था. दुल्हन पक्ष की कुछ महिलाओं ने दूल्हे को ‘भिखारी’ कह डाला. इससे माहौल गरमा गया. बहस इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. लाठी-डंडे चलने लगे. और बारातियों को कमरों में बंद कर दिया गया. दूल्हे पक्ष का आरोप है कि उनके साथ दहेज को लेकर अपमानजनक बातें भी कही गईं.
वहीं, दुल्हन पक्ष का दावा है कि दूल्हे के परिवार ने उनके द्वारा दिए गए सोने के जेवरों को लेकर ताने कसे. और कहा कि लड़की नहीं, उन्हें पैसे से प्यार है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. UP डायल 100 को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला. दोनों पक्षों को शांत कराकर थाना नजीबाबाद लाया गया, जहां समझाइश के बाद आपसी सुलह करवा दी गई.
पुलिस का क्या कहना है?
नजीबाबाद क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, जूता चुराई की रस्म को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. लेकिन अब मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है. कोई गंभीर शिकायत नहीं मिली है.