अपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

पत्नी ने पति को जहर मिलाकर पिलाई कॉफी; प्रेमी से बात करने का करता था विरोध, 2 साल पहले हुई थी शादी

मेरठ के सौरभ राजपूत केस के बाद कई ऐसे मामने सामने आने लगे जहां पत्नी ने या तो पति को मार डाला या मारने की धमकी दी. अब ऐसा ही एक केस यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पत्नी ने पति को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की. अब पति अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. ननद ने भाभी का सारा काला चिट्ठा खोला है.

पीड़ित परिवार ने पुलिस में बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि पत्नी ने पति को मारने की नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया. मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायंगी का है. 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी 2 साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी. अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है.

शादी के कुछ महीनों बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया था. आरोप है कि पिंकी का किसी अन्य लड़के से मोबाइल पर बात होती थी, जिससे अनुज और पिंकी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.

रिश्ते में भांजे से अफेयर का आरोप

अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी का आरोप है- पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर था. शादी के बाद भी वह उससे मोबाइल पर बात करती थी. अनुज ने कई बार पिंकी को समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं सुधरी. जब भी वह नौकरी पर जाता तो पिंकी उस लड़के से घंटों बात करती रहती. एक दिन अनुज ने पिंकी का मोबाइल छीन लिया और उसमें उस लड़के के साथ की गई बातचीत और फोटो देख ली. जानकारी के मुताबिक, वह लड़का पिंकी के ताऊ की लड़की का लड़का था, जो रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था.

अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर दिया

अनुज की बहन मीनाक्षी का आरोप है कि पिंकी ने 25 तारीख की शाम अनुज को मारने की नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनुज की बहन का कहना है कि पिंकी ने अनुज को रास्ते से हटाने की साजिश रची है. पुलिस ने अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी की शिकायत पर पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button