खेलमनोरंजन

ऋषभ पंत की LSG के सामने दिल्ली कैपिटल्स का चैलेंज, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-4 में आज (24 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होनी है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दिल्ली और लखनऊ दोनों ही टीमों का लक्ष्य आईपीएल के इस नए सत्र में जीत से आगाज करने पर होगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

पंत और राहुल पर होंगी निगाहें

इस मुकाबले में सबकी निगाहें ऋषभ पंत और केएल राहुल पर होंगी. पंत पिछले आईपीएल सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीद लिया था. आईपीएल के जरिए पंत सफेद गेंद के प्रारूप में खुद को स्थापित करना चाहेंगे.

ऋषभ पंत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. दूसरी ओर केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं. हालांकि राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. दिल्ली की टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया है, लेकिन बल्लेबाजी में राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

दिल्ली की टीम में साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी हैं, जो पिछले साल तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान संभाल रहे थे. दिल्ली ने उन्हें उप-कप्तान बनाया है. कागज पर दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आती है क्योंकि उसके पास विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनेशन है. दूसरी तरफ लखनऊ के पास केवल छह विदेशी खिलाड़ी हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी में जहां फाफ डु प्लेसिस के अनुभव का फायदा मिलेगा, जबकि करुण नायर की मौजूदगी में दिल्ली का मध्यक्रम मजबूत नजर आता है जिसमें राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा भी शामिल हैं. दिल्ली की गेंदबाजी यूनिट भी मजबूत नजर आ रही है. उसके पास ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. स्पिन विभाग में भारत के दो अनुभवी स्पिनर अक्षर और कुलदीप यादव शामिल हैं. उसके तेज गेंदबाजी विभाग में स्टार्क के अलावा टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा शामिल हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स को उम्मीद होगी कि उनके भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों के साथ अच्छी तरह से सामंजस्य बिठाएंगे. विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श केवल एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में उपलब्ध हैं. ऐसे में लखनऊ को डेविड मिलर और एडेन मार्करम की साउथ अफ्रीकी जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. निकोलस पूरन के रूप में लखनऊ के पास विस्फोटक बल्लेबाज है, जो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं.

निकोलस पूरन के अलावा लखनऊ की टीम में आयुष बदोनी, अब्दुल समद और शाहबाज अहमद के रूप में अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं. लखनऊ के लिए गेंदबाजी विभाग हालांकि चिंता का विषय है क्योंकि उसके भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव, आवेश खान और आकाश दीप अभी चोटों से उबर रहे हैं. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल करने से लखनऊ को मजबूती मिली है.

ऐसा है दोनों टीमों के बीच H2H

देखा जाए तो लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक पांच मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीन मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है. जबकि एक मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ने जीता. आईपीएल 2024 में दोनों ही मैचों में दिल्ली ने लखनऊ को पराजित किया था.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button