उत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी में पहली बार 6 रूटों पर दौड़ेगी सिटी बसें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के वासियों को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. हलद्वानी शहर में 21 जून से सिटी बस सेवा शुरू हो जाएगी. आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में मंजूरी दे दी है. इस फैसले से शहर के लोगों को एक सस्ता, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन विकल्प मिलेगा. साथ ही सिटी बस को प्राइवेट ऑपरेटर चलाएंगे जिन्हें बस खरीदने के लिए तीन महीने का समय दिया गया.

6 रूटों पर चलेंगी बसें 

21 जून से हल्द्वानी शहर में सिटी बसें शुरु होंगी. जिसके लिए आटीए की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक में रूट भी तय किए गए है और कुल मिलाकर 6 रूटों पर हलद्वानी शहर में 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसें चलाई जाएंगी. रूट नंबर- एक (दूरी 45.60 किमी), रूट नंबर- दो (33.60 किमी), रूट नंबर- तीन (33.60 किमी), रूट नंबर- चार (12.20 किमी), रूट नंबर- पांच (18.80 किमी) और रूट नंबर- छह (21.60 किमी) है. प्रमुख मार्गों पर सिटी बसें चलाई जाएंगी, जिससे हल्द्वानी, काठगोदाम, लालकुआं, रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्रों तक जाना आसान होगा.

सिटी बसों में होगी हर प्रकार की सुविधा 

सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी बसें पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी और बीएसवीआई पर आधारित होंगी. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बसों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे. बस में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस, कलर बोर्ड, रूट नम्बर बडे अक्षरों में अंकित किया जाएगा. बसों का संचालन सर्दियों में सुबह 8 बजे से रात 8:30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा.

दीपक रावत ने बैठक में दिए निर्देश 

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिटी बस सेवा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. उन्होंने कहा जनता को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है. बस सेवा के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे किए जाएं. ताकि इसे जून तक शुरू किया जा सके. इस पहल से न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था भी अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगी. बैठक में नैनीताल शहर में भी ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी चर्चा की गई है, इसके अलावा नैनीताल शहर के मौजूदा वन-वे सिस्टम के अनुरूप नगर बसों के संचालन की योजना बनाई जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button