Jewar Airport: एक्शन में प्रशासन, 14 गांवों में कार्रवाई से मचा हड़कंप; पुलिस की मदद से रुकवाया अवैध निर्माण

ग्रेटर नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट की अधिसूचित जमीन पर हो रहे पक्के निर्माण को ध्वस्त करने के लिए गांव वार चार टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को तीन गांवों में 16 से अधिक जगहों पर हो रहे पक्के निर्माण को रुकवाया कर भूस्वामी को चेतावनी दी गई। साथ ही, इन भवनों के ध्वस्तीकरण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीसरे और चौथे चरण में 14 गांवों की जमीन का अधिग्रहण होना है। एयरपोर्ट का तीसरे-चौथे चरण में विस्तार होना है। इसके लिए 14 गांव की 2053 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जानी है। जिला प्रशासन की टीम लगातार किसानों से सहमति ले रही है। इस अधिग्रहण से लगभग साढ़े नौ हजार किसानों को विस्थापित करने की आवश्यकता होगी। इनको कैबिनेट की मंजूरी के बाद 4300 रुप¹ये प्रतिकर के हिसाब से मुआवजा वितरित किया जाएगा। कुछ गांवों में तय प्रतिकर से अतिरिक्त लाभ हासिल करने के लिए किसानों ने अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर घरों समेत पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया है, जो पूरी तरह से अवैध है। डीएम के आदेश पर पक्का निर्माण हटवाने के लिए गांव वार टीमों का गठन किया गया है। सोमवार को नोडल अधिकारी एयरपोर्ट दुर्गेश सिंह ने बताया कि टीम ने मुकीमपुर सिवारा, किशोरपुर और रामनेर में करीब 16 से अधिक स्थानों पर जाकर पक्का निर्माण रुकवाया। साथ ही, प्राधिकरण को धारा-11 के तहत उक्त निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पत्र भेजा है। इसी तरह अन्य गांवों में भी टीमें जाकर निर्माण रुकवा रही हैं। जेवर एसडीएम अभय कुमार ने बताया कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध है, इस पर किसानों को किसी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा।