एनसीआरग्रेटर नोएडा

सामने आई Seema Haider की बेटी की पहली तस्वीर, VIDEO देख कहेंगे Aww… कितनी क्यूट!

पाकिस्तान से आकर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर की बेटी की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में सीमा अस्पताल के बेड पर लेटी और उसके बगल में उसकी मासूम बेटी भी सोई है. यह वीडियो मंगलवार की सुबह का है. अपने चार बच्चों के साथ मई 2023 में भारत आई सीमा हैदर ने इस बार पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे के जन्म पर सीमा के भारतीय पति सचिन मीणा के घर में तो खुशी है ही, सीमा के मुंह बोले भाई और वकील एपी सिंह ने भी खुशी जाहिर की है.

सीमा हैदर के चार बच्चे उसके पहले पति गुलाम हैदर से हैं. मई 2023 से पहले सीमा गुलाम के साथ पाकिस्तान में ही रहती थी. हालांकि पबजी खेलने की शौकीन सीमा हैदर साल 2020 में ही ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के संपर्क में आ गई थी. इनका कहना है कि पबजी खेलते हुए ही इनके बीच प्यार हुआ. इसके बाद सीमा के प्रस्ताव पर सचिन मीणा ने उसे चारों बच्चों के साथ स्वीकार करने का वादा किया.

सीमा सचिन ने नेपाल में की शादी

इसके बाद सीमा पाकिस्तान से नेपाल आई और यहां से सचिन मीणा भी नेपाल पहुंचा. जहां दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली. हालांकि इस शादी के बाद दोनों वापस अपने अपने वतन लौट गए. इसके बाद सीमा हैदर साल 2023 के मई माह में अपने चारो बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई और यहां सचिन मीणा के घर में रहने लगी. कुछ ही दिन बाद यह खबर गुप्तचर एजेंसियों को मिली तो काफी जांच पड़ताल भी हुई.

पिछले महीने हुई गोद भराई

इस दौरान सीमा हैदर ने आधिकारिक रूप से सचिन के साथ ब्याह रचा लिया है. करीब डेढ़ साल से भी अधिक समय तक सचिन के साथ रहते हुए सीमा हैदर ने अब पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. उसकी यह पांचवीं संतान बेटी है. अभी हाल ही में सीमा हैदर ने अपनी गोद भराई के अवसर पर अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. उस समय उसके मुंह बोले भाई एपी सिंह ने उसे खूब उपहार दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button