औरंगजेब की कब्र को जो तोड़ेगा, उसे दूंगा 21 लाख; फलाहरी दिनेश शर्मा ने किया ऐलान

मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा में अब औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाने की मांग जोर पकड़ रही है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष और जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद के पक्षकार दिनेश शर्मा फलाहारी ने पहले औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. अब ब्रज के संतों ने भी इस मांग का समर्थन किया है. दिनेश शर्मा ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति औरंगजेब की कब्र पर बुलडोजर चलाएगा, उसे 21 लाख का इनाम दिया जाएगा.
गौरतलब है कि दिनेश फलाहारी वही व्यक्ति हैं जिन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक औरंगजेब के पाप की निशानी ईदगाह मस्जिद को हटा नहीं देंगे, तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. उन्होंने यह संकल्प 3 साल पहले लिया था और आज भी इस पर कायम हैं. वे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस में पक्षकार हैं और हमेशा नंगे पैर रहते हैं, यहां तक कि न्यायालय में भी नंगे पैर ही जाते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही ठाकुर जी को मुस्लिमों द्वारा निर्मित पोशाक को बैन करने की मांग भी दिनेश शर्मा फलहारी ने रखी थी, हालांकि उनके इस मांग को मंदिर समिति द्वारा ठुकरा दिया गया था.
औरंगजेब की मजार को लेकर सियासी घमासान
बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित औरंगजेब की मजार को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. विहिप और बजरंग दल ने औरंगजेब की मजार पर बुलडोजर चलवाने की धमकी दी है. जिसके बाद मजार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. औरंगजेब की मजार तब सुर्ख़ियों में आई जब महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने मुग़ल शासक की शान में कसीदे पढ़ दिए और कहा कि वह एक अच्छा बादशाह था.