ये राक्षस मेरी जान ले लेगा… महिला डिप्टी जेलर की CM योगी से गुहार, जेल अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी जिला कारागार के जेल अधीक्षक पर वहीं तैनात महिला डिप्टी जेलर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला अधिकारी का कहना है कि जेल अधीक्षक ने उनके साथ अभद्रता और बदसलूकी की. इस दौरान ये भी आरोप लगाया कि जेल अधीक्षक कारागार परिसर में कर्मचारियों के सामने अश्लील टिप्पणियां करते हैं और अनुचित व्यवहार करते हैं.
महिला डिप्टी जेलर का यह भी कहना है कि पहले भी एक महिला अधिकारी ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह के खिलाफ मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब दोबारा ऐसे ही गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिससे जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
आरोप लगाने वाली महिला डिप्टी जेलर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर जेल अधीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है.