डीजे की आवाज कम करने को कहा तो महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, थाने से पीड़िता को भगाया

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में होली के मौके पर डीजे की तेज आवाज का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसके कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर दिया. इसके बाद डंडों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, जब उसने पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर आई डायल-112 की टीम बिना कार्रवाई किए लौट गई.
पशुओं के भड़कने पर किया था विरोध
पीड़िता के अनुसार, शुक्रवार शाम वह अपने प्लॉट पर बंधे पशुओं का दूध निकाल रही थी. पड़ोस में तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिससे पशु बिदक गए और दूध निकालने में दिक्कत होने लगी. जब उसने परिवार के ही लोगों से डीजे की आवाज कम करने को कहा, तो वे भड़क गए और मारपीट पर उतारू हो गए.
महिला की पिटाई का वीडियो वायरल
महिला का आरोप है कि चार लोगों ने बेल्ट और डंडों से उसकी पिटाई की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए. इसके बाद वह चौकी और थाने शिकायत करने पहुंची, लेकिन वहां से भी उसे भगा दिया गया. अब मारपीट के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिससे वह बेहद परेशान है.
पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर ऊदल सिंह, रूबी, कुंदन और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है