
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गौतम गंभीर के उस बयान को गलत बता दिया है जो उन्होंने कुछ घंटे पहले दिया था. ये बयान है दुबई की पिच को लेकर जिसपर काफी हल्ला मचा हुआ है. दरअसल टीम इंडिया दुबई में ही चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेल रही है ऐसे में ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम को वहां सारे मैच खेलने का फायदा मिल रहा है. फाइनल में पहुंचने के बाद गौतम गंभीर ने इस बात को ही सिरे से नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करती है जहां की पिच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से अलग है. हालांकि अब मोहम्मद शमी ने हेड कोच की बात को अपने बयान से गलत साबित कर दिया है. भारतीय पेस गेंदबाज मोहम्मद शमी ने माना कि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच दुबई में खेलने से भारत को फायदा हुआ है.
पिच पर क्या बोले शमी?
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद कहा, ‘दुबई में लगातार मैच खेलने से हमें फायदा हुआ है, क्योंकि हमें यहां की पिच और स्थितियों की अच्छी समझ हो गई है. एक ही वेन्यू पर सभी मैच खेलना एक प्लस पॉइंट है.’ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सभी चार मैच दुबई में खेले हैं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. भारत ने दुबई में खेले गए सभी मैच जीते हैं और अब वह फाइनल में पहुंच गया है. फाइनल मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा, जहां भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा. दूसरी ओर, टूर्नामेंट के हाइब्रिड फॉर्मेट के कारण अन्य 7 टीमों को पाकिस्तान और यूएई के बीच लगातार यात्रा करनी पड़ी है. दक्षिण अफ्रीका को भी टूर्नामेंट के दौरान दुबई जाना पड़ा, लेकिन वह बिना कोई मैच खेले 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान लौट आई.
शमी का शानदार प्रदर्शन
34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्होंने 3 विकेट लेकर मैच में अहम भूमिका निभाई. शमी चाहते हैं कि क्रिकेट में सलाइवा का इस्तेमाल दोबारा शुरू हो. उन्होंने कहा, ‘हम रिवर्स स्विंग के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सलाइवा के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. हम लगातार सलाइवा के इस्तेमाल की अनुमति देने की अपील कर रहे हैं. अगर यह अनुमति मिलती है, तो रिवर्स स्विंग के साथ खेलना और दिलचस्प हो जाएगा.’