अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
आगरा में मामा ने नाबालिग भांजी से किया दुष्कर्म; नानी के घर पहुंची थी पीड़िता

आगरा के थाना सदर क्षेत्र में 17 वर्षीय भांजी ने अपने मामा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना लोहामंडी क्षेत्र में रहने वाले पिता ने केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। पत्नी सात साल से दोनों बेटों के साथ मायके में रहती है। बेटी उनके साथ रहती है। एक मार्च को बेटी अपनी मां से मिलने नानी के घर गई थी।
वहां एक दिन उसे घर में अकेला पाकर मामा राहुल ने दुष्कर्म किया। बेटी ने रोते हुए फोन पर उन्हें जानकारी दी। इस पर वह बेटी के पास पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर बेटी को लेकर थाने पहुंचे। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।