सुहागरात के बाद दुल्हन के पेट में उठा दर्द, पहुंची अस्पताल तो… दूल्हा बोला- ये मेरा नहीं है

प्रयागराज: हर शादीशुदा जोड़े की ख्वाहिश होती है कि उसका परिवार आगे बढ़े. उन्हें बच्चा हो. उसके लिए भविष्य की योजनाएं बनाते हैं. उसे बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के बारे में सोचते हैं. महिलाओं के लिए तो उनके बच्चे ही उनकी जिंदगी बन जाते हैं. पुरुषों के लिए भी ये खुशनुमा पल होता है. मगर, सोचिए कोई नई नवेली दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही बच्चे को जन्म दे दे तो दूल्हे का क्या होगा. जी हां, उत्तर प्रदेश एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मर्द का बाप बनने का सपना तो पूरा हुआ, मगर कुछ ज्यादा ही जल्दी, जिससे उसके होश उड़ गए. धूमधाम से शादी हुई. पति-पत्नी ने 2 रात साथ गुजारी. 2 दिन बाद जब दूल्हन सोकर उठी तो अस्पताल पहुंच गई और बच्चे को जन्म दे दिया. अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. हालांकि, बच्चे के जन्म की खुशी मनने की जगह परिवार में मातम छा गया. ससुराल वालों ने बहू को अपनाने से इनकार कर दिया.
प्रयागराज की घटना
घटना प्रयागराज के करछना तहसील की है. यहां के एक युवक की 24 फरवरी को जसरा गांव में बारात गई थी. शादी के समय लड़की वालों ने जोरदार बारातियों का स्वागत किया. बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से शादी हुई. दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. देर रात तक शादी का कार्यक्रम चलता रहा. शादी के अगले दिन 25 फरवरी को दुल्हन की विदाई हुई.
घर में था खुशी का माहौल
विदाई के बाद जैसे ही दुल्हन ससुराल पहुंची, तो मेहमानों का आना-जाना बढ़ गया. नई नवेली दुल्हन को देखने के लिए आस-पड़ोस के लोग और रिश्तेदार आने लगे. दिनभर मुंह दिखाई का कार्यक्रम चला. इसके बाद सभी सोने चले गए. अगले दिन 26 फरवरी की सुबह बहू उठी, तो उसने सबको चाय बनाकर पिलाई. घर में खुशहाली का माहौल था.
अचानक चीखने-चिल्लाने लगी बहू
26 फरवरी को अचानक शाम के समय दूल्हन ने रोना शुरू कर दिया. चीख-चीख कर कहने लगी कि पेट में दर्द हो रहा है. इस पर उसे तुरंत करछना सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टरों ने जांच की, तो पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. डॉक्टरों ने कहा- आप लोग फॉर्म पर साइन कर दीजिए. तुरंत इन्हें डिलीवरी के लिए ले जाना होगा. करीब 2 घंटे बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.
ससुराल वालों ने सुनाई खरीखोंटी
जैसे ही नई दूल्हन ने बच्चे को जन्म दिया, ससुराल वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ससुराल वालों ने मायके वालों को जानकारी दी और खरीखोटी सुनाईं. सूचना मिलते ही मायके वाले दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे. सास ने तपाक से मां से पूछा कि आपकी बेटी प्रेग्नेंट थी, यह बात आपने क्यों नहीं बताई? इस पर मायके वाले बोले- शादी से पहले दूल्हा बेटी से मिलता था.
पिछले साल हुई थी शादी तय, ससुर बोले- मेरा सामान वापस दो
लड़की के पिता ने बताया- बेटी की शादी पिछले साल मई में तय कर दी थी. तब से लड़का और लड़की आपस में मिल रहे थे. हालांकि, दूल्हे ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जांच कराने की चुनौती दी है. उसने कहा, मैं अब लड़की को नहीं अपनाऊंगा. मेरी शादी 4 महीने पहले अक्टूबर महीने में तय हुई थी. वहीं, ससुर ने भी बहू को अपनाने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें शादी में खर्च हुए रुपये नहीं चाहिए. लेकिन, हमने जाे सामान दिया है वो वापस मिल जाए. लड़की वाले अपना सामान वापस ले जाएं. अगर हमारा सामान नहीं दिया तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.
मां बोली- मेरी बेटी मर जाएगी
वहीं, लड़की की मां का कहना है कि लड़के वालों ने दहेज लेकर शादी की है. अगर वो बेटी को साथ नहीं ले जाएंगे, तो हम उन पर कार्रवाई करेंगे. हम बच्चे को पाल लेंगे. बेटी अभी भी लड़के का ही नाम ले रही है. बेटी को नहीं ले जाएंगे, तो वो मर जाएगी. विवाद के चलते गांव में पंचायत हुई, जिसके बाद दुल्हन बच्चे को लेकर मायके चली गई.