उत्तर प्रदेशराज्‍य

लखनऊ एयरपोर्ट पर 5 महीने दिन में नहीं उड़ेंगी फ्लाइटें, जानें क्या है वजह

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) का रनवे शनिवार से सुबह दस बजे से शाम आठ बजे तक बंद रहेगा। यह सिलसिला 15 जुलाई तक रहेगा। दिन के आठ घंटों में न कोई फ्लाइट आएगी और न ही यहां से उड़ान भरेगी।

एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल टी-3 के निर्माण के बाद अब रनवे के समानांतर टैक्सी वे बनाया जाएगा। रनवे के आधुनिकीकरण के साथ विमानों की लैंडिंग व टेकआफ की प्रक्रिया आसान होगी। अमौसी एयरपोर्ट निजी कंपनी के हाथ में है। यहां रनवे का रिकार्पेटिंग यानी मेंटीनेंस कराया जाएगा।

एयरपोर्ट प्रशासन ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को इसका प्रस्ताव भेजा था, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू हो रहा है। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया, पहली मार्च से 15 जुलाई तक अमौसी एयरपोर्ट का रनवे सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा।

10 बजे से पहले व शाम छह बजे के बाद एयरपोर्ट से 132 विमानों की आवाजाही होगी। एयरलाइनों की ओर से दोपहर की उड़ानों की रिशेड्यूलिंग की गई है और संबंधित यात्रियों को इसकी सूचना भी भेजी जा चुकी है। अमौसी एयरपोर्ट पर घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित प्रतिदिन करीब 155 विमानों की आवाजाही है।

इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु सहित खाड़ी देशों से आने-जाने वाली उड़ानें भी हैं। एयरपोर्ट प्रवक्ता का कहना है कि 132 विमानों का संचालन सुबह दस बजे से पूर्व व शाम छह बजे के बाद सामान्य ढंग से होगा।

उड़ानों की रिशेड्यलिंग का असर यह है कि मार्च माह में उड़ानों की संख्या घटकर 118 रह गई है। विमानन कंपनियों को भी इस संबंध में सूचना देकर सहमति ली गई है। एयरपोर्ट से कुछ फ्लाइटें ऐसी भी हैं, जो सप्ताह में दो या तीन ही दिन संचालित होती हैं।

16 विमान सेवाएं निरस्त

रनवे मरम्मत के दौरान दोपहर में संचालित होने वाली विमान सेवाओं को निरस्त भी किया गया है। करीब 16 विमान निरस्त रहेंगे। इनमें नौ फ्लाइटें इंडिगो की हैं। इतना ही नहीं निरस्त होने वाले विमानों में दिल्ली व मुंबई की सेवाएं अधिक हैं। इसके अलावा इंदौर सहित कई गंतव्यों के फेरे घटाए गए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, उनका कहना है कि विमानों के आवागमन का केवल समय बदला गया है, सेवाएं यथावत हैं।

यह भी महत्वपूर्ण

  • रनवे का मेंटेनेंस वर्ष 2018 में हुआ था। अब रनवे की मौजूदा परत को हटाकर नई परत बिछाई जाएगी।
  • एयरपोर्ट पर मौजूदा रनवे की लंबाई 2,744 मीटर व चौड़ाई 45 मीटर है। रनवे के समानांतर टैक्सी-वे भी बनेगा।
  • एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (एजीएल) को उन्नत बनाया जाएगा। इससे हेलोजन के स्थान पर एलईडी लगेंगी। एयरफील्ड साइनेज भी अपडेट होंगे, जिससे बिजली की खपत 50 प्रतिशत तक कम होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button