Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

लग्जरी घरों के मालिकों को कमरे में बुलाती थी, और फिर… पकड़े गए शातिरों ने खोले गिरोह के बड़े राज

नोएडा: नोएडा स्थित दादरी के बादलपुर कोतवाली एरिया से पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनकी पहचान दिल्ली निवासी बादल डेढ़ा उर्फ कालू व जेहरा, गाजियाबाद निवासी प्रिंस के रूप में हुई है। इनके कब्जे से ठगे गए 40 हजार रुपये बरामद किए हैं।

गैंग ने सादोपुर गांव में 6 दिन पहले महिला को किराये पर कमरा दिलाया था और मकान मालिक को बहाने से बुलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। समझौते के नाम पर ढाई लाख रुपये तय किए और 50 हजार रुपये ले लिए। आरोपी पहले भी एक परिवार को अपने जाल में फंसाकर साढ़े 5 लाख रुपये ठग चुके हैं। रेकी करके किराये पर कमरा लेते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गैंग के लोगों को अरेस्ट कर लिया। बाकी मामलों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सादोपुर गांव में किराये पर कमरा लिया था। मकान मालिक ने इनकी हरकत देखते हुए कमरा खाली करा दिया। इसके बाद पड़ोस में ही कमरा ले लिया। 22 फरवरी को किराये पर रहने वाली युवती ने सिंक का पाइप फटने की बात कहकर मकान मालिक को कमरे में बुलाया और करीब एक घंटे तक बातों में उलझाकर रखा। इसी दौरान युवती ने अपने साथी बादल डेढ़ा उर्फ कालू व प्रिंस को सूचना दे दी। वो भी पहुंच गए। दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने पीड़िता मानकर रिपोर्ट दर्ज कर ली। युवती के साथी उसके परिजन बनकर आये और समझौते के एवज में ढाई लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने 50 हजार रुपये कैश दे दिए। पुलिस ने जांच में पाया कि 2024 में इसी गैंग ने गाजियाबाद में एक परिवार को इसी प्रकार फंसाया और साढ़े पांच लाख रुपये समझौते के नाम पर लिए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button