अपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ता लाने से रोका, भड़की महिला ने बच्चे से की मारपीट

सोशल मीडिया पर आपको आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. वीडियो में अक्सर बहुत से लोग अलग-अलग तरह की हरकतें कर रहे होते हैं. कई वीडियो ऐसे होती है जो काफी फनी होते हैं. और आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं. जिन्हें देखकर आपका खून खौलने लगता है.

और आपको काफी गुस्सा आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी का बताया जा रहा है. जहां लिफ्ट में एक महिला एक बच्चे को बुरी तरह पीट रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बहुत से लोग इस महिला की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

कुत्ते से डरा बच्चा तो महिला ने उसे पीटा

सामान्य तौर पर लोगों को पालतू जानवर रखने का शौक काफी होता है. और खास तौर पर बड़े शहरों की बड़ी सोसाइटीज में आपको ऐसे बहुत से लोग दिख जाएंगे. जिनके पास एक या एक से ज्यादा पालतू जानवर होते ही हैं. और इनमें ज्यादातर जानवर कुत्ते होते हैं. लेकिन छोटे बच्चों को अक्सर इन कुत्तों से डर लगता है. कई ऐसी खबरें भी आई है जहां कुत्तों ने बच्चों पर हमला भी कर दिया है. ऐसे में समझदार डॉग ओनर्स का यह काम होता है कि वह अपने पालतू कुत्तों को बच्चों से दूर रखें.

ताकि बच्चे डरें नहीं. लेकिन अक्सर सभी लोग समझदार नहीं होते. ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी से ऐसी ही एक महिला सामने आई है. जो अपने कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जा रही थी. लिफ्ट में बच्चा पहले से  मौजूद था. वह बच्चा कुत्ते को देखकर डर गया. बजाय बच्चे को समझाने के उस महिला ने बच्चे को पीटना शुरू कर दिया. और घसीटते हुए उस बच्चे को वह लिफ्ट के बाहर ले गई. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.

महिला को अरेस्ट करने की उठी मांग

यह घटना ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसाइटी की है. महिला की हरकत का वीडियो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोसाइटी में महिला के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं. और उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

सोसाइटी में लोगों के नारेबाजी और प्रदर्शन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @greaternoidawest.in नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है ‘ऐसे मेंटल को खुला छोड़ने खतरनाक हो सकता है.’ इसके अलावा और लोग भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button