उत्तर प्रदेशराज्य
फिरोजाबाद में “बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च” का आयोजन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग
फिरोजाबाद में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा “बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च” का आयोजन किया गया। यह मार्च रसूलपुर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा से शुरू हुआ और गांधी पार्क में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर समाप्त हुआ।
मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की और बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के विरोध में नारेबाजी की।
कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी और अमित शाह के इस्तीफे तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।