Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

IIT कानपुर में PhD के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर आईआईटी में एक शोध छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, केमिस्ट्री के रिसर्च स्कॉलर अंकित यादव ने हॉस्टल के अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। आईआईटी प्रशासन ने बताया कि छात्र ने आत्मतहत्या क्यों की, इसकी जानकारी नहीं हो पाई हैं। मृत छात्र उत्तर प्रदेश के नोएडा का रहने वाला था और कानपुर आईआईटी के रसायन विज्ञान विभाग में शोध छात्र था।

पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर 71 में जागृति अपार्टमेंट में रहने वाले रामसूरत यादव के बेटे अंकित यादव कानपुर आईआईटी में पीएचडी प्रथम वर्ष के छात्र थे। वह यूजीसी फेलोशिप के जरिए आईआईटी में दाखिल हुए थे। आईआईटी के हॉस्टल के कमरा नंबर 103 में वह रहते थे। सोमवार की शाम को पांच बजे 24 साल के अंकित ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। उन्हें तत्काल कैंपस स्थित हेल्थ सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद छात्र के परिजन को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फरेंसिक टीम को भी सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया। मामले की सभी ऐंगल से जांच की जा रही है। आईआईटी प्रशासन ने बताया कि छात्र ने किस वजह से आत्महत्या की, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

Related Articles

Back to top button