Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

उत्‍तराखंड में पार्षद व उसके समर्थकों की गुंडागर्दी, चार बुलडोजर समेत 12 वाहनों में तोड़फोड़; मजदूरों को पीटा

हल्द्वानी: शहर में सीवर लाइन और पाइपलाइन डालने वाले एक कंपनी के मजदूरों के साथ शहर के एक पार्षद पर मारपीट, तोड़फोड़ और पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है. पूरे मामले में कंपनी के मैनेजर ने पुलिस में पार्षद के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस केस दर्ज करने के बाद मामले की पड़ताल में जुट गई है.

कंपनी के प्रबंधक ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत एडीबी वित्त पोषित परियोजना के तहत निजी कंपनी द्वारा शहर में पेयजल एवं सीवरेज के कार्य किए जा रहे हैं. बीते दिन शहर के एक पार्षद उसके तीन भाइयों 8 से 10 लोगों के साथ मजदूरों के कैंप कार्यालय में पहुंचे, जहां शराब के नशे में धुत होकर मजदूरों के साथ जमकर मारपीट एवं कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया. वहीं परियोजना की मशीनरी और वाहनों में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया. आरोपियों द्वारा शराब के नशे में मजदूर एवं कर्मचारी को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

घटना से कई मजदूर घायल हुए हैं, जिसमे गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. साथी अराजक तत्वों द्वारा काम बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई हैं. जिस कारण कंपनी के मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है. घटना के बाद परियोजना का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. पूरे मामले में कंपनी के प्रबंधन ने मुखानी थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button