Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्‍य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक की

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार भी बैठक में मौजूद रहे

यूपी DGP प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग भी बैठक में मौजूद रहे

₹50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए, संबंधित संस्था द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन किया जाए और उसकी रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ जमा होनी चाहिए- सीएम

फील्ड में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी के निवास के लिए अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए- सीएम

इसके लिए पुलिस लाइन में बहुमंजिला आवासीय भवन बनवाए जा रहे हैं। संभल, हापुड़, चंदौली, औरैया, अमरोहा, शामली सहित 9 जिलों में अब तक स्थायी पुलिस लाइन नहीं हैं, इनका निर्माण कराया जा रहा है। इससे पुलिस बल को कामकाज में आसानी होगी- सीएम

यदि कॉन्ट्रैक्टर द्वारा अनुबंध की शर्तों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है तो उसे नोटिस देने और फिर ब्लैकलिस्ट करने में संकोच नहीं किया जाना चाहिए- सीएम

Related Articles

Back to top button