Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नॉएडा में पार्टी में गैर प्रान्त की मदिरा का प्रयोग करने पर पाँच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नॉएडा। गौतमबुद्ध जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतःअंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे,विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग क्षेत्र-3शिखा ठाकुर,क्षेत्र-1गौरव चन्द,क्षेत्र-2 रवि जायसवाल एवं क्षेत्र-5चंद्र शेखर सिंह व थाना-135 की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर सिद्धकी फार्महाउस ग्रीन ब्यूटी सेक्टर-135 से बिना एफएल 11लाइसेंस के पार्टी में शराब परोसने एवम् पार्टी में गैर प्रान्त की मदिरा का प्रयोग करने पर पाँच अभियुक्तों 1.राम नरेश पुत्र रज्जु निवासी ग्राम पतवाडी गौतमबुद्ध नगर 2.ललित शर्मा पुत्र शिशुपाल शर्मा निवासी विवेकानंद नगर ग़ाज़ियाबाद 3.मनोज कुमार पुत्र रामदास निवासी रामपुर बहेड़िया हरदोई 4.राज कुमार पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम बेसराया ज़िला हरदोई 5.कल्पना शर्मा पत्नी गोपीनाथ शर्मा निवासी एस एच होम सेक्टर -3 वसुंधरा को ग़ैर प्रांत की 20 बोतलें भारी हुई एवं 5 ख़ाली जॉनी वॉकर रेड लेबल एवं काले रंग की स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन न. UP16DX0048 के साथ गिरफ़्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60-63-72 के अन्तर्गत थाना सेक्टर-135 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा।

Related Articles

Back to top button