Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा: सड़क पर ड्राइवर को मारे थे थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया अरेस्ट

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने बाइक सवार बैंक कर्मी से मारपीट करने वाले यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। थाना फेस-3 पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-61 के पास से गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया पर आरोप है कि कार से बाइक टकराने का आरोप लगाकर बाइक सवार पीड़ित की बेरहमी से सरेराह पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी ने पिटाई की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से वायरल कर दिया था।

पीड़ित की दी शिकायत पर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 16 दिसम्बर को थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत यूट्यूबर राजबीर सिसौदिया द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी। उक्त घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुयी।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुये पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर धारा 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कार टकराने पर उसे गुस्सा आ गया था। इस गुस्से में आरोपी ने उसे थप्पड़ जड़ दिये।

नोएडा में यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं। घटना पर्थला फ्लाईओवर के पास हुई। वीडियो में पीड़ित व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है, लेकिन सिसोदिया लगातार थप्पड़ बरसाए जा रहे थे। वीडियो में राजवीर गाली-गलौज करते हुए उस व्यक्ति को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहा है, गालियां भी दे रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने राजवीर सिसोदिया की जमकर आलोचना करते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की। वीडियो में मार खाता हुआ व्यक्ति राजीव सिसोदिया से हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन यूट्यूबर को उसके ऊपर दया नही आई। वह लगातार गालियों की बौछार करते हुए उस पर थप्पड़ बरसा रहा है। यह घटना थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत पर्थला फ्लाईओवर की बताई गई। गाजियाबाद के यूट्यूबर ने सोमवार रात रोडरेज की घटना के बाद एक व्यक्ति पर बेरहमी से थप्पड़ों की बौछार कर दी। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

बताया जा रहा है कि मार खाने वाला व्यक्ति एक निजी बैंक में काम करता है। पीड़ित की शिकायत पर थाना फेज-3 पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के डेल्टा-1 के रहने वाले सत्यवीर सिंह ने बताया कि वह 16 दिसंबर की रात अपने दोस्त को सेक्टर-70 छोड़कर वापस सूरजपुर जा रहे थे।

जब वह अपनी गाड़ी से सेक्टर-71 मेट्रो लाइन के पास पहुंचे तो पीछे से एक लाल रंग की गाड़ी से दो लड़के उतरे उनमें से एक को राजवीर सिसोदिया कहकर बोल रहे थे। आरोप है कि दोनों लड़कों ने मेरे साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मुझ पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। इस घटना में मुझे चोट आई और मैं डर गया था। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

Related Articles

Back to top button