Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

दादरी में 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, फर्जीवाड़ा कर बेचा प्लॉट, हड़प लिए 13 लाख

दादरी। प्लॉट को फर्जीवाड़ा कर लोगों को बेचने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि किसान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले एक व्यक्ति को प्लॉट बेचकर तेरह लाख रुपये हड़प लिए और बाद में प्लॉट दूसरे व्यक्ति को भी बेच दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।

महावड़ गांव के टीकम सिंह ने बताया कि उसने देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, विजयपाल व अजयपाल व शीश कौर निवासी सादुल्लापुर से उनका पतवाड़ी गांव में कृषक कोटे का 90 वर्गमीटर का प्लॉट 80ए व 80 बी खरीदा था। इसके लिए 13,20,000 रुपये में सौदा तय किया था।

प्राधिकरण ने आरोपितों के पक्ष में कर दी प्लॉटों की लीजडीड

26 दिसंबर 2013 को सब-रजिस्ट्रार के दादरी कार्यालय एग्रीमेंट पंजीकृत कराया। 13,10,000 रुपये चेक व नकद भुगतान किए। केवल 10,000 रुपये शेष बचे थे। यह रुपये डीड पंजीकरण के समय देने थे।

प्राधिकरण ने आरोपितों के पक्ष में प्लॉटों की लीजडीड कर दी। लेकिन आरोपितों ने पीड़ित को इसकी सूचना नहीं दी और न ही उसके पक्ष में लीजडीड की। धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुए एक प्लॉट को राधा गुप्ता व हिमांशु गुप्ता निवासी जालौन को पांच फरवरी 2024 को बेच दिया।

आरोपितों ने अन्य प्लॉट 80 बी में अपने हिस्से को शारदा निवासी पश्चिमी दिल्ली को बेच दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर देवेंद्र सिंह, विजयपाल, अजयपाल,दीपक,राधा गुप्ता, हिमांशु गुप्ता,शारदा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बुजुर्ग महिला ने लगाया प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप

नोएडा निवासी एक बुजुर्ग महिला ने दनकौर के बागपुर गांव में स्थित प्लॉट पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से आरोपितों के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन पुलिस से मदद नहीं मिलने के बाद बुधवार को पुलिस आयुक्त से शिकायत की है।

मूलरूप से बिहार निवासी रंजना देवी विगत कई वर्षों से नोएडा में परिवार के साथ रह रही है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि वर्ष 2015 में दनकौर के बागपुर गांव में 100 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। साथ ही प्लॉट की करीब तीन फीट ऊंची चारदीवारी भी कराई गई थी।

पीड़िता का कहना है कि उनके प्लॉट पर स्थानीय लोगों द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर लिया गया है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की लेकिन कोई कार्यवाही नही हो सकी। बुधवार को महिला द्वारा मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से करने की बात कही गई है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

कार्रवाई के डर से खत्म हुआ जहांगीरपुर में अतिक्रमण

बस अड्डे पर बढ़ते अतिक्रमण से आए दिन जाम लगता है। जिससे परेशान हो कुछ व्यापारियों ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। नगर पंचायत जहांगीरपुर ने संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले तीन दिनों से मुनादी शुरू करा रहा था।

प्रशासन से कार्रवाई के लिए पुलिस की मांग की गई थी, लेकिन कार्रवाई के डर से रहड़ी पटरी वालों खुद ही अतिक्रमण को हटा लिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मीणा का कहना है सभी रेहड़ी पटरी वालों की सूची तैयार की गई है। उनके लिए जगह चिह्नित है। जल्द ही सभी को उचित स्थान दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button