Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, गुजरात से ला रही थी आजमगढ़ पुलिस

आजमगढ़ : बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड का आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू आजमगढ़ पुलिस के चंगुल से फरार हो गया. पुलिस टीम आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर ला रही थी. मुस्तफिज हसन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. फरार आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है, वहीं इस मामले में जिले के अधिकारी कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदन गांव निवासी बसपा नेता व पूर्व प्रधान कलामुद्दीन जब 15 फरवरी 2021 को समय दोपहर 01:30 बजे जिला मुख्यालय से वापस लौट रहे थे. गोसाईं की बाजार से मेंहनगर नहर पटरी से जैसे ही अपने गांव की सड़क पर चार पहिया वाहन से मुड़े पहले से ही घात लगाए बैठे असलहे से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने फायर झोंक दिया था. इस हमले में घटना स्थल पर ही बसपा नेता कलामुद्दीन की मौत हो गई थी. जिसमें बसपा नेता के पुत्र ने गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

हत्या में शामिल रिजवान उर्फ बबलू, अलीसेर जेल में बंद है, जबकि अब्दुल पुत्र अब्दुल कयूम बेल पर बाहर है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में वांछित और इनामी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू जिसकी सर्विलांस लोकेशन गुजरात में मिली थी. इस जानकारी पर मेंहनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदिल, सिपाही अभिषेक और अशोक यादव गुजरात पहुंचे. उन्होंने वहां से आरोपी को हिरासत में भी ले लिया. गुजरात पुलिस के साथ कानूनी औपचारिकता करने के बाद पुलिस टीम उसे ट्रेन से लेकर जनपद आ रही थी. जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रेन उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश की, इनामी आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, लेकिन अभी तक फरार आरोपी का पता नहीं चल सका है.

एसपी सिटी शेलेन्द्र लाल ने बताया कि मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू रहीम नगर का रहने वाला है. हत्या के मुकदमे में आरोपी फरार चल रहा था. इस अपराधी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित था. पुलिस टीम को ही पता लगा था कि यह गुजरात में रह रहा है. इसके बाद टीम इसको पकड़ कर लेकर आ रही थी. रास्ते में शौचालय जाने का बहाना करके नाथ गांव खंडेश्वर अमरावती जनपद में यह फरार हो गया है.

Related Articles

Back to top button