Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला, एक-दूजे का हाथ थाम खाई सात जन्मों की कस्में

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं. आज कपल ने हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलुगु रीति-रिवाजों से 8 बजकर 15 मिनट पर शादी रचाई है. शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

नागार्जुन ने अपने बेटे-बहू की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं. सुपरस्टार ने कपल को आशीर्वाद देते हुए लंबा पोस्ट शेयर किया है.

नागा चैतन्य ने अपने दादा नागेश्वर राव के खरीदे गए अन्नपूर्णा स्टूडियो में शोभिता धुलिपाला से शादी की है. इस खास मौके पर कपल की फैमिली और साउथ सिनेमा की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की.

कांजीवरम साड़ी पहन दुल्हन बनीं शोभिता

शोभिता धुलिपाला ने अपने ड्रीम डे के लिए गोल्डन कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी है. तीन हैवी नेकलेस, कानों में हैवी झुमके, हाथों में मैचिंग चूड़ियां और सिर पर माथा पट्टी लगाए एक्ट्रेस बेहद क्लासी और ट्रेडिशनल दुल्हन लग रही हैं. उन्होंने बाजू बंध भी बांधा हुआ है. वहीं गोल्डन कलर के आउटफिट में नागा चैतन्य भी खूब जच रहे हैं.

हल्दी सेरेमनी में खूब जची थीं शोभिता धुलिपाला

शादी से पहले शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं. पीले रंग की साड़ी के साथ अपनी मां और दादी के गहने पहन शोभिता अपनी हल्दी सेरेमनी में खूब एंजॉय करती नजर आई थीं.

इसके अलावा एक्ट्रेस की पेली कुथुरू के फंक्शन से भी फोटोज सामने आई थीं जिनमें शोभिता लाल रंग की बनारसी साड़ी पहने बेहद क्लासी दिख रही थीं.

इसी साल हुई थी नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने इसी साल 8 अगस्त को सगाई की थी. चैतन्य के पिता नागार्जुन ने कपल की दो फोटोज शेयर करते हुए इंगेजमेंट अनाउंस की थी. नागार्जुन ने लिखा था- ‘हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई. हमें अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. कपल को बधाई! उनके जिंदगी भर प्यार और खुशियों की कामना करता हूं. भगवान भला करे! 8.8.8, अनंत प्रेम की शुरुआत.’

शोभिता धुलिपाला संग नागार्जुन की दूसरी शादी

बता दें कि नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी की है. इससे पहले एक्टर ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी. 2021 में चैतन्य और सामंथा का तलाक हो गया था जिसके बाद से ही एक्टर का नाम शोभिता धुलिपाला संग जोड़ा जा रहा था. दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें कपल विदेश में वेकेशन एंजॉय करते नजर आया था.

Related Articles

Back to top button