Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्‍य

संभल हिंसा का पाकिस्तान कनेक्शन!, मिले विदेशी हथियारों में इस्तेमाल खोखे

संभल। जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस ने मस्जिद के आसपास क्षेत्र में सघन जांच की। मेटल डिटेक्टर के साथ पहुंची पुलिस टीम को नालियों और झाड़ियों की सफाई के दौरान दो कारतूस के खोखे और तीन पिस्टल की गोलियां बरामद हुई हैं।

बरामद कारतूस के तीन खोखा में पीओएफ लिखा है, जिसे पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का माना जा रहा है। दूसरा अमेरिका में बना है और तीसरे के बारे में फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। 24 नवंबर को हुई हिंसा को पाकिस्तानी कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। पुलिस अब इसको लेकर ज्यादा सतर्क हो गई है।

संभल की जामा मस्जिद में मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद 24 नवंबर को शुरू हुआ दूसरे चरण का सर्वे पूरा होने से पहले ही उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग शुरू कर दी थी।

जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी थी। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी व अधिकारी घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी। मंगलवार को मस्जिद के आसपास नालियों की सफाई कराई गई, जिसमें कारतूसों के खोखे पड़े होने की सूचना सफाई कर्मियों द्वारा पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई मेटल डिटेक्टर से जांच की गई तो कीचड़ में छह कारतूसों के खोखे मिले। इनमें से एक पर पीओएफ लिखा है जो पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बना है, दूसरे पर यूएसए का निशान है। इसे पुलिस अमेरिका का का मान रही है। तीसरे पर एफएन स्टार लिखा है, जिसके बारे में जांच कराई जा रही है। इसके अलावा तीन पिस्टल के कारतूसों के खोके भी मिले हैं, यहीं के बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button