नोएडा में चिल्ला बॉर्डर से फिल्म सिटी फ्लाईओवर तक बनेगी 1 और लेन, 800 मीटर दायरे में चौड़ी होगी सड़क
दिल्ली से नोएडा आने जाने वालों को जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। चिल्ला बॉर्डर की तरफ से आने वाली ग्रेटर नोएडा-नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए दायरा बढ़ाया गया है। नोएडा में एपीजे स्कूल के सामने से लेकर फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास तक जाने वाली सड़क चौड़ी की जाएगी। यह दायरा करीब 800 मीटर लंबा होगा। पहले एपीजे स्कूल के पास करीब 300 मीटर में ही सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया गया था।
सड़क के चौड़ीकरण से बनेगा एक अतिरिक्त लेन
सड़क के चौड़ीकरण से एक और लेन बन जाएगी, जिससे जाम से लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि कुछ दिन पहले तक सेक्टर 16A के पास स्थित एपीजे स्कूल के सामने सड़क चौड़ा करने का काम चल रहा था। हालांकि दिल्ली में GRAP-4 लागू हुआ और काम बंद करना पड़ा।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एपीजे स्कूल के आसपास अलग-अलग हिस्सों में करीब 300 मीटर में सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार कर उसका काम शुरू किया जा चुका है। सड़क किनारे फुटपाथ को हटाकर सड़क चौड़ी की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार 30 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे सीवर लाइन शिफ्ट नहीं होने से काम लटका हुआ था।
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर फिल्म सिटी रास्ते पर बेहतर व्यवस्था बनाने को लेकर सुझाव दिए थे। उन्होंने बताया था कि सड़क चौड़ीकरण सिर्फ 300 मीटर के हिस्से में ना किया जाए बल्कि फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास सेक्टर 18 तक की तरफ मुड़ने वाले रास्ते तक किया जाए। अगर ऐसा किया जाता है तो चिल्ला बॉर्डर से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे तक जाने वाले रास्ते पर जाम में काफी कमी आएगी।
77 लाख रुपये का आएगा खर्च
अब जब करीब 800 मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी, तो इसपर करीब 77 लाख रुपये का खर्च भी आएगा। पहले करीब 53 लाख रुपये तक का खर्च प्रस्तावित किया गया था। GRAP-4 की वजह से काम बंद पड़ा है। करीब 1 महीने बाद काम शुरू होगा।