नोएडा के फेमस यूट्यूबर ने बीच सड़क पर शख्स को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
नोएडा के थाना फेस-3 इलाके में रोडरेज के मामले में मशहूर यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर का एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर व्यक्ति पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे थे.
पुलिस के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में हुई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने थाना फेस-3 में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने बीएनएस की धारा 115 (2) (चोट पहुंचाना), 352 (सार्वजनिक शांति भंग करने या कोई अन्य अपराध करने के लिए उकसाने के इरादे से किसी अन्य व्यक्ति का जानबूझकर अपमान करना) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की थी.
पुलिस ने यूट्यूबर राजवीर को किया गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार की रात बताया कि वायरल वीडियो और पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर राजवीर सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हम आगे की जांच कर रहे हैं और विवाद से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं.
क्या है यूट्यूबर से जुड़ा पूरा मामला?
थाना फेस-3 इलाके में सेक्टर 71 के पास रोडरेज के मामले में राजवीर सिसोदिया द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी. वायरल हुए वीडियो में राजवीर ने व्यक्ति पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ते हुए गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे थे. यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पीड़ित ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी. साथ ही अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. राजवीर ने ड्राइवर पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया.