गटक गए 64 करोड़ की शराब… Noida वाले खूब कर रहे Party; 1 महीने में ही भर गई आबकारी विभाग की झोली

नोएडा में लोगों की लाइफस्टाइल देखकर कई लोगों को जलन होती है. लेट नाईट पार्टीज का खुमार इस शहर पर छाया रहता है. चूंकि, ये एरिया कॉर्पोरेट ऑफिसों से भरा हुआ है, ऐसे में मंडे टू फ्राइडे लोग काम में बिजी रहते हैं. लेकिन वीकेंड्स में सभी का पार्टी मोड ऑन हो जाता है. बात अगर इन पार्टियों में शराब की खपत की करें तो अप्रैल के महीने में शहरवासियों ने 14 लाख लीटर से ज्यादा की शराब गटक ली.
आबकारी विभाग को इस शहर की वजह से सिर्फ एक ही महीने में 64 करोड़ से अधिक का मुनाफ़ा हुआ है. शराब की खेप में भी बियर का कंजप्शन सबसे ज्यादा रहा. बताया जा रहा है कि शराब की दुकानों को कम्पोजिट करने और कई नई दुकानें खुलने की वजह से ये उछाल देखने को मिला है. इसकी जनकारी जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले साल अप्रैल के महीने के मुकाबले इस साल शराब की खपत और उससे हुए प्रॉफिट में काफी वृद्धि हुई है.
आया इतना अंतर
प्रॉफिट की जानकारी देते हुए सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले साल आबकारी विभाग को 136 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. लेकिन इस साल ये दो से करोड़ के पार चला गया है. वहीं जहां पिछले साल लोगों ने 6.30 लीटर विदेशी शराब खरीदी थी, वहीं इस साल ये 10.26 लीटर हो गई है. यानी पिछले साल के मुकाबले इस साल शहर में जमकर पार्टियां हुई और लोगों ने खूब जाम छलकाए. हालांकि, इसका सबसे अधिक फायदा आबकारी विभाग को ही हुआ. उनकी झोली एक महीने में ही लबालब भर गई.
सबसे ज्यादा बिकी बियर
शराब में भी नोएडा वासियों को सबसे अधिक बियर की तलब उठी. पिछले साल शहर में 18.31 लाख लीटर बियर की खपत हुई थी. वहीं इस साल ये आंकड़ा बढ़कर 24.90 लाख हो गया. इसके मुकाबले पिछले साल देसी शराब 16.45 लीटर बिकी थी जो इस साल 20.02 हो गई. इस हिसाब से समझा जा सकता है कि नोएडा वासियों के लिए विदेशी शराब की तलब ज्यादा उठी है.