नोएडा से 4 छात्र लापता, CCTV फुटेज ने किया हैरान; पुलिस के सामने अब ये बड़ा सवाल
नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से चार छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है। ये सभी छात्र बालक इंटर कॉलेज के 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। छात्रों के लापता होने के 48 घंटे के बाद भी पुलिस को किसी प्रकार का कोई भी सुराग नहीं मिला है। नोएडा पुलिस छात्रों की तलाश में इधर-उधर भटक रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि कॉलेज के अंदर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। जिसने पुलिस की मुश्किलें और भी बढ़ा दी है।
बताया जा रहा है कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित कॉलेज के चारों छात्र मेस में नाश्ता करने के बाद से किसी को नहीं दिखे। स्कूल प्रशासन का कहना है कि चारों छात्र पीछे की दीवार फांदकर भागे हैं। वहीं परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि बच्चे मंगलवार सुबह से ही गायब है। परिजनों के शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी सेंट्रल नोएडा और एसीईओ ग्रेटर नोएडा ने स्कूल परिसर का दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों की संख्या उम्मीद से काफी कम पाई गई।
पुलिस का कहना है कि छात्रों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हमने इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। एक बार उनके मोबाइल का लोकेशन मिल जाए तो हमें उन्हें ढूंढने में आसानी होगी। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि चारों छात्र स्कूल के मुख्य गेट से बाहर नहीं गए है। स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी में वे बाहर जाते नहीं रहे हैं। बता दें कि चार में तीन छात्र कॉमर्स सब्जेक्ट लेकर पढ़ रहे थे, जबकि एक साइंस का स्टूडेंट था। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि चारो कहीं घूमने की योजना बना रहे थे।